सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- बैरगनिया,एक संवाददाता। रौतहट नेपाल के गौर- चंद्रपुर सड़क खंड में बुधवार को एक बस अनियंत्रित होकर सपगढ़ा लचका स्थित तलाबनुमा गड्ढे में चली गयी। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। गौर से चंद्रपुर की ओर जाने वाली बस गौर नगरपालिका श्रेत्र के वार्ड-6 स्थित सपगढ़ा लचका के पास बुधवार को दिन के करीब 10 बजे पानी के बीच निकलने के दौरान एक चक्का गड्ढे में चला गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस एक ओर पलट गयी। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बस में सवार चालक सहित यात्रियों को बाहर सकुशल निकाल लिया गया है। पिछले दिनों नदियों में आई उफान के बाद से गौर-चंद्रपुर सड़क खंड में सपगढ़ा के पास रोड के चौड़ी करण का कार्य चल रहा है फलस्वरूप उक्त स्थल पर पूर्व के एक बड़े तालाब को सड़क लायक भड़कर आवागमन को सुचारू किया गया है,उक्त स्थल पर करीब तीन फीट बाढ़...