सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- बैरगनिया। गौर जेल ब्रेक कर भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़े गए 12 नेपाली कैदी को रौतहट पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि मंगलवार की रात गौर जेल ब्रेक होने पर भागे 13 कैदी को एसएसबी व पुलिस ने बॉर्डर से पकड़ा था। इसमें एक कैदी बैरगनिया के एक हत्याकांड में आरोपी विवेक मिश्रा था। इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि अन्य 12 कैदी के बावत वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश पर एसएसबी 20वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट हिमांशु सिंह की उपस्थिति में रौतहट नेपाल के डीएसपी राजू कार्की व अन्य पुलिस जवानों को उन सभी 12 कैदी को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, रौतहट के डीएम विनोद कुमार खड़का ने जेल ब्रेक कर भागे कैदियों से अनुरोध किया है कि सभी पुनः कारागार में पहुंच जाए, उन्हें उनके सजा अवधि के बा...