सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर शहर स्थित गौर कारागार के कैदियों ने मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे जेल ब्रेक किया। इसके बाद एक-एक कर 227 कैदी फरार हो गए। जिनमें 13 कैदी नेपाल से भारत मे प्रवेश करने के दौरान बॉर्डर पर एसएसबी,पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनमें से एक बैरगनिया थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी था। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य 12 से पूछताछ कर आदेश के इंतजार में थाना में रखी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि में नेपाल के रौतहट जिला के गौर कारागार के ब्रेक होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसबी 20 वी वाहिनी के जवानों के साथ बैरगनिया पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाते हुए मुख्य मार्ग के साथ पगडंडियों पर भी चौकसी बढ़ा दी। इसी दौरान मंगलवार की देर रात अ...