मुरादाबाद, जुलाई 30 -- गौर ग्रेसियस क्वीन्स ग्रुप ने बुधवार को तीजोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर पंक्चुअलिटी, सरप्राइज़, नृत्य, हाऊजी लक्की ड्रॉ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ तीज क्वीन के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें अनामिका महाजन विजेता, मोनिका मित्तल तीज महारानी व अर्चना अग्रवाल तीज सजी धजी के खिताब से नवाजी गईं। आयोजन संध्या अग्रवाल व नीतू आनंद ने किया व संचालन अनामिका व महक ने किया। इंदु खन्ना, राजेंद्री कपूर ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सविता रस्तोगी, शीलू मेहरोत्रा, अर्चना, सलमा, रेनू महाजन, माला शर्मा, सीमा गुप्ता, बबीता, अनु, साधना, सुनीता, रचना, ममता, पूनम, अतिशय, मोनिका, यामिनी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...