गाज़ियाबाद, जून 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के न्याय खंड-एक स्थित प्रमुख सोसाइटियों के बीच चल रही स्पोर्टाथॉन-2025 प्रतियोगिता का रविवार देर रात समापन हुआ। यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन (यूएसएफ) की ओर आयोजित इस प्रतियोगिता में गौर ग्रीन विस्टा, सुपरटेक ऑइकन, वी3एस इंद्रलोक और पत्रकार विहार के निवासियों के बीच खेल और कला के विभिन्न मुकाबले हुए। यूएसएफ अध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन टीएनएम मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ हुआ, जिसमें गौर ग्रीन विस्टा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। इस जीत से गौर ग्रीन विस्टा को स्पोर्टाथॉन-2025 चैंपियन का खिताब दिया गया। समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय शर्मा ने सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश, विकास सैनी,...