नोएडा, मार्च 8 -- ग्रेटर नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ओमिक्रॉन-1 स्थित गौर अतुल्यम अपार्टमेंट में चिकित्सा कक्ष और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का शुभारंभ किया गया है। इस कक्ष में साप्ताहिक ओपीडी परामर्श, नर्सिंग सहायता, जांच और आपातकालीन एंबुलेंस सेवाएं सोसाइटी के निवासियों को प्रदान की जाएंगी। यह सुविधा न केवल महिलाओं बल्कि सभी निवासियों के लिए उपलब्ध होगी, ताकि उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं आसानी से मिल सकें। फोर्टिस अस्पताल के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीण, डॉ. पीयूष बड़जात्या ने चिकित्सा कक्ष का शुभारंभ किया। सोसाइटी के एओए संजय कौशिक ने सुविधा के लिए अस्पताल के चिकित्सकों का धन्यवाद किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...