मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस मनाया। मौके पर शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज के विभिन्न भवनों की छतों पर गौरैया के लिए मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तनों में पानी व अनाज रखे। साथ गौरैया पक्षी को बचाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गौरैया संरक्षण जागरूकता विषय पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर कॉलेज के आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक किया। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों की छतों पर गौरैया पक्षियों के लिए गेंहू, चावल, दलिया, मूंग दाल, जौ, धान आदि अनाज रखे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उपप्राचार्य प्रो. बीएम आजाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. पंकज...