रांची, अप्रैल 6 -- रांची। रामनवमी पर डोरंडा के गौरी शंकर प्रधान नगर स्थित संकट मोचन श्रीराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी वीरेंद्र प्रधान की अगुवाई में इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। राम भक्त बजरंगबली के झंडे के साथ गाजे-बाजे एवं पारंपरिक हथियारों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। आदित्य विजय प्रधान ने बताया कि शोभायात्रा का रास्ते भर में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया। जगह-जगह पर भंडारा, जल सेवा एवं स्वागत द्वार लगाए गए थे। शोभायात्रा में युवाओं का जोश, बच्चों की उत्सुकता और महिलाओं की भागीदारी ने समरसता एवं श्रद्धा का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा की के आयोजन में शिवजी कुमार, शिवशंकर कुमार, अभिषेक राय, विजय, सुरेंद्र राय, आ...