देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर। नगर के गौरी मधुरम कॉलोनी में 17 सितंबर की रात सेवानिवृत प्रधानाचार्य शंभुनाथ झा के घर से चोरों ने चोरी कर ली। घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या- 419/2025 दर्ज कराया गया है। जसीडीह के माणिकपुर निवासी शंभुनाथ झा ने बताया कि 17 सितंबर की रात्रि लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच उनके घर से बच्चे की लगभग 6 हजार रुपए कीमत की साइकिल, 5 हजार रुपए कीमत की एक स्टैंड फैन और दो भरा गैस सिलेंडर चोरी कर ली गयी। सुबह नींद से जगने के बाद जब रोजमर्रा के कार्यों के लिए सामान उठाया जाने लगा, तब पता चला कि उपरोक्त सभी वस्तुएं अपने निर्धारित स्थान से गायब है। परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे से पूछताछ की और आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी की वारदात से आहत शंभुनाथ झा ने बताया कि घटना उनके और उनके परिवार के लिए मा...