लखनऊ, मई 13 -- नगर निगम ने मंगलवार को सरोजनी नगर तहसील स्थित गौरी गांव में अभियान चला कर करोड़ों की सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर गाटा संख्या 1003 (0.347 हेक्टेयर) और 1004 (0.026 हेक्टेयर) की भूमि पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। नगर निगम की इस जमीन से निर्माण को ध्वस्त किया गया। कुल 0.373 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग छह करोड़ आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...