फतेहपुर, अप्रैल 17 -- फतेहपुर। अपशब्द बोलने का विरोध करने पर दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति के मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव निवासिनी कमला देवी पत्नी बच्ची लाल ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र कमलेश गांव की एक दुकान में खड़ा था तभी गांव के रहने वाले गुड्डू तथा उसके भाई अनूप पुत्र को अपशब्द बोलने लगे। पुत्र ने विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...