देवघर, फरवरी 24 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित कोयरी जमुआ गांव में श्रीश्री 1008 गौरी गणेश महायज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। इस दौरान कलश यात्रा में सैंकड़ों कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने मुख्य रूप से भाग लिया। जिससे कोयरी जमुआ व आसपास क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। मालूम हो कि कोयरी जमुआ के निकट जोरिया में विधिवत जल पूजन के बाद कलशों में पवित्र जल भरा गया। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की गई। इस दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा। साथ ही जल भरा कलश यज्ञ मंडप के चारों ओर स्थापित किया गया। इसके साथ ही महायज्ञ अनुष्ठान शुभारंभ किया गया। वहीं दूसरी ओर महायज्ञ के संबंध में आचार्य हिमांशु पांडेय ने बताया कि यज्ञ से सभी प्रकार की सफलता प्राप्त होती ...