नई दिल्ली, जून 15 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई स्थित रेस्त्रां तोरी (Torii) सिर्फ टेस्ट ही नहीं, इसके इंटीरियर की वजह से भी बहुत खास है। गौरी खान ने खुद इसे डिजाइन किया है और कम लोग जानते हैं कि इसमें गौरी ने एक गुप्त दरवाजा भी बनवाया है जिससे उनके पति शाहरुख खान और बच्चे (आर्यन, अबराम और सुहाना) आ जा सकते हैं। एक इंटरव्यू में रेस्त्रां के हेड शेफ स्टीफेन गदित ने इस गुप्त दरवाजे के बारे में बताया जिसे रेस्त्रां में खासतौर पर खान परिवार के लिए बनाया गया है।गुप्त दरवाजे से आते-जाते हैं फैमिली मेंबर शाहरुख खान और उनके परिवार का कोई भी सदस्य कहीं जाता है तो भीड़ लग जाती है। बेहिसाब फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए वहां जमा हो जाते हैं। रेस्त्रां में बनाया गया यह गुप्त दरवाजा इसी मुश्किल का हल है। हेड शेफ स्टीफन ने द ...