नई दिल्ली, जून 10 -- शाहरुख खान अपने परिवार की तरह अपने स्टाफ का भी ख्याल रखते हैं। उनकी इंटीरियर डिज़ाइनर पत्नी गौरी खान ने हाल में अपने स्टाफ के लिए मुंबई के खार में एक आलीशान फ्लैट किराए पर लिया है। इस फ्लैट का हर महीने का किराया 1.35 लाख बताया जा रहा है। 725 वर्फ फीट में फैला ये अपार्टमेंट पंकज सोसाइटी में है। शाहरुख खान के के घर मन्नत में मरम्मत की वजह से परिवार के साथ स्टाफ को भी घर बदलना पड़ा है।स्टाफ के लिए हर महीने देंगे इतने पैसे Zapkey के मुताबिक गौरी खान ने पंकज सोसाइटी के चौथी मंजिल के फ्लैट को अपने स्टाफ के सदस्यों के लिए किराए पर लिया है। 725 वर्ग फीट में फैला ये अपार्टमेंट सिर्फ उनके स्टाफ के इस्तेमाल के लिए हैं। ये अपार्टमेंट एक्टर्स के नए घर से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर है। रेंट एग्रीमेंट के हिसाब से ये अपार्टमेंट संजय किशोर ...