वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। स्वामी करपात्री महाराज के 118वें प्राकट्योत्सव के विराम दिवस पर रविवार को विशाल कलश यात्रा दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल से निकाली गई। प्रात:काल परिसर स्थित मणि मंदिर से धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य में शोभायात्रा शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने 1008 कलश से गौरी केदारेश्वर का जलाभिषेक किया। शहनाई की मंगलध्वनि के साथ शोभायात्रा गुरुधाम, चेतमणि चैराहा, विजया तिराहे, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हुए केदार घाट पहुंची। मार्गभर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर कलश यात्रियों का उनका स्वागत किया। यात्रा में सबसे आगे फूलों से सजे वाहन पर धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज का चित्र था। उनके पीछे पीत रंग के स्वास्तिक युक्त धर्मध्वजा लिए बटुक चल रहे थे। उनके साथ दंडी संन्यासियों का ...