घाटशिला, अक्टूबर 13 -- घाटशिला। गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में भालो पूजा अवॉर्ड समारोह का आयोजन दाहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर अध्यक्ष तापस चटर्जी, वरुण राय, महासचिव शिल्पी सरकार, उपाध्यक्ष सुमोना गुप्ता, कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास आदि ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात शिल्पी तीर्थ डांस एकेडमी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता को तीन जोन घाटशिला, गालूडीह और धालभूमगढ़ में विभाजित किया गया था। कुल 46 पूजा समितियों को मोमेंटो देकर सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सेफ्टी को इस बार सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी। सभी पंडालों का मूल्यांकन पंडाल, प्रतिमा, सेफ्टी, वातावरण, लाइटिंग के आधार पर किया गया। समारोह में तीनों जोनों से चयनित समितियों को प्रथम, द्वितीय एवं...