बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- नगर के रेलवे रोड स्थित गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में नव-सृजन कार्यक्रम मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एकल नृत्य प्रतियोगिता व मेला आयोजित किया गया। इसमें नगर के विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं को बुलाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया गया। नृत्य प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा पायल ने पहले स्थान पर कब्जा किया। प्राचार्य डा. अंशु बंसल ने बताया कि नव-सृजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी कलात्मक अभी रूचियों के प्रदर्शन, नवाचार को बढ़ावा देने और विद्यालयों तथा महाविद्यालय के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक सहयोग स्थापित करना रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज से डा. राजेश गर्ग व लालता प्रसाद इंटर कॉलेज की अध्यक्ष श्वेता कंसल उपस्थित रहीं। साथ ही महाविद्यालय के उपाध्यक्ष सुशील कुम...