पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी राजेंद्र पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 जुलाई को रात आठ बजे वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर गौरीशंकर मंदिर में आया। वहां उसने मंदिर के बाहर स्टैंड पर अपनी बाइक खड़ी कर दी। उसने स्टैंड पर खड़े लड़के से पर्ची लगाने को कहा लेकिन उसने पर्ची लगाने से मना कर दिया। थोड़ी देर बाद वह मंदिर से वापस आया तो बाइक नहीं मिली। आरोप है कि स्टैंड पर खड़े लड़के का बाइक चोरी में योगदान है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...