गोरखपुर, मई 18 -- करमैनीघाट/कैम्पियरगंज, हिसं। भैसला गांव में स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर मार्ग को चौड़ा करने के लिए सड़क के दोनों तरफ गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। गौरीशंकर मंदिर के सेवक व पुजारी उपेंद्र गिरी, अभिमन्यु गिरी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि 24 मार्च को क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सड़क चौड़ीकारण का शिलान्यास किया था। सावन माह शुरू होने से पूर्व चौड़ीकारण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि अधिकतर श्रद्धांलु नंगे पैर भगवान शिव को जल चढ़ाने आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन ने चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...