गोरखपुर, जुलाई 28 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। परिजन घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस बाइक चालक मंटू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महराजगंज जनपद के आनन्दनगर निवासी आदर्श गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिता विशिष्ठ गुप्ता 23 जुलाई को घर से कैंपियरगंज के गौरीशंकर मंदिर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सुबह जैसे ही घीसापुर पानी टंकी के 500 मीटर आगे मोड़ पर पहुंचे, तभी वाहन चालक मन्टू तिवारी निवासी तिवारीपुर खजुरगांवा थाना कैंपियरगंज ने लापरवाही पूर्वक दोपहिया वाहन चलाते हुये गलत दिशा में आकर ठोकर मार दिए। इससे पिता की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...