बेगुसराय, अगस्त 24 -- बलिया, एक संवाददाता। भाजपा नेता गौरीशंकर पोद्दार को भाजपा बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री भीखु भाई दलसानिया तथा प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता के निर्देश पर गौरीशंकर पोद्दार को कोसी क्षेत्र के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसमें कार्य क्षेत्र सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा के नाम शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरा करना ही मेरा लक्ष्य होगा। कहा कि प्रदेश, जिला, मंडल सहित बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना मेरा लक्ष्य है। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत का सरकार बननी तय है। जनता विकास के मुद्दे पर वोट करती है और एनडी...