धनबाद, जुलाई 29 -- हरिणा। सावन माह की तीसरी सोमवार को हरिणा स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तेज और लगातार बारिश भी शिवभक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर के बाहर देखी गई। मौके पर गौरीशंकर धाम को भव्य रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी रोशनियों, फूलों की आकर्षक सजावट और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...