देवरिया, सितम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। इन अस्पतालों के केंद्रों पर हर रोज भारी संख्या में गर्भवती महिलाएं प्रसव को पहुंच रही हैं। सितंबर माह में मेडिकल कॉलेज के बाद सबसे अधिक प्रसव गौरीबाजार सीएचसी पर हुआ है। हालांकि कुछ जगहों पर प्रसव की संख्या काफी कम है। देसही देवरिया सीएचसी की हालत सबसे दयनीय है। यहां पर प्रसव का आकड़ा सैकड़े को भी पार नहीं कर पाया है। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सेंटर को मिलाकर कुल साठ प्रसव केंद्र संचालित हैं। इन जगहों पर गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। सितंबर माह में गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सबसे अधिक 308 प्रसव हुआ है। भाटपाररा...