देवरिया, अगस्त 7 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लगातार बारिश की वजह से गौरीबाजार कस्बा में एक पुराने मकान के छत का छज्जा बुधवार की रात करीब 8 बजे भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में बरामदे में खेल रहे तीन मासूम घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल मासूमों को मेडिकल कालेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। गौरीबाजार कस्बा के पुरानी बाजार वार्ड नं. छह मोहल्ले में बुधवार की रात तीन मासूम बच्चे अपने मकान के बरामदे में खेल रहे थे। कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पुराने मकान के छत का छज्जा भराभरा का खेल रहे मासूमों के उपर गिर गया। इस हादसे में आयत (10) पुत्री तय्यब का दोनों पैर फैक्चर हो गया। वहीं अरहान (4) उसकी बहन अनाया पुत्री शहनवाज घायल हो गई। बताया जाता है कि अरहान का हाथ फैक्चर हो गया और चेहरे पर चोट लगा है। अनाया के चेहरे व सिर पर चोट लगा ह...