देवरिया, मार्च 3 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ईपीएफ कटौती के बावजूद खाते में शो नही होने से नाराज गौरीबाजार के सफाईकर्मी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। नगर के मोहल्लों में सफाई कार्य ठप कर दिया और प्रदर्शन किया। जिससे जगह जगह कूड़े का ढेर लग गया। गौरीबाजार के संविदा सफाईकर्मियों का आरोप है कि मानदेय से ईपीएफ की कटौती उनके ईपीएफ खाते में करीब दो साल से शो नही हो रहा है। शो नही होने पर सफाईकर्मियों ने कटौती को खाते में वापस करने की मांग किया था। इसके बावजूद उनकी मांग को अनसुना किया गया। ईपीएफ खाते में कटौती नही शो किया गया, नही वापस किया। इसके लिए सफाई कर्मचारी दो साल से संघर्ष कर रह हैं। शिकायत पर शनिवार को समास्या के समाधान का आश्वासन मिला था, परन्तु समाधान नही हुआ। जिससे नाराज सफाई कर्मी सोमवार सुबह हड़ताल पर चले गए। मोहल्लों में सफ...