लखीमपुरखीरी, मई 5 -- गौरीफंटा/पलिया। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि महिलाएं लंबे समय से इस धंधे को अंजाम दे रहीं थीं। महिलाओं के साथ से टीम को 49.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। एसएसबी व गौरीफंटा पुलिस ने शनिवार देर शाम संयुक्त चेकिंग के दौरान थारु ग्राम सूंढ़ा बाजार से स्कूटी सवार दो महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया। टीम के अनुसार महिलाओं के पास से काली झिल्ली में लिपटी हुई 49 ग्राम 750 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य आंकी गई है। पकड़ी गई दोनो महिलाओं को सूंढ़ा एसएसबी चौकी पर लाया गया...