बेगुसराय, अगस्त 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर गौरीपुर दुर्गा मंदिर आस्था का पर्याय बना हुआ है। यह मंदिर क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध मंदिर के रूप में विख्यात है। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र में यहां मां की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। ग्रामीण बताते हैं है कि लगभग सौ वर्षों से यहां मां की पूजा अर्चना कि जाती है। पहले ए पीएस ट्रस्ट द्वारा पूजा की शुरुआत की गई थी।यह दुर्गा मंदिर गौरीपुर, शेखपुरा, चकमुजफ्फर, सैदपुर, विष्णु पुर, रजाकपुर,समसा सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आस्था का केंद्र बिन्दु है। पूजा में रजाकपुर, गौरीपुर, विष्णुपुर, शेखपुरा तथा चक मुजफ्फर के प्रमुख लोगों का योगदान रहता है। इस मंदिर में मां दुर्गा की अष्टभुजा प्रतिमा का निर्माण मंसूरचक के कलाक...