भागलपुर, दिसम्बर 27 -- कहलगांव , निज प्रतिनिधि मथुरापुर में वनवासी कल्याण आश्रम का 73 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसंबर 1952 को बाला साहेब देशपांडेय द्वारा की गई थी, जो आज देशभर में वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। स्थापना दिवस के अवसर पर मथुरापुर हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पहला मुकाबला रोहड़ और दियोरी के बीच खेला गया, जिसमें दियोरी की टीम विजयी रही। दूसरे मैच में गौरीपुर ने तेलयाबांध को पराजित किया। तीसरे मुकाबले में काझा और बल्लीटीकर के बीच हुए मैच में बल्लीटीकर विजेता बनी, जबकि चौथे मैच में कटहलटोला ने इमामनगर को हराया। पहले सेमीफाइनल में गौरीपुर ने दियोरी को पराजित कर फाइनल...