बेगुसराय, अप्रैल 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बदमाशों ने रविवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी से लगभग सात लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवर और नगदी आग्नेयास्त्र से मारपीट कर छीन लिया और बाइक से चलते बने। पीड़ित व्यवसायी गौरीपुर के संतोष कुमार हैं। वे सैदपुर में सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ बखरी कुन्दन कुमार, अंचल निरीक्षक बखरी सर्किल आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं सशस्त्र बल पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गये। कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। घटना के संबंध में संतोष कुमार ने बताया कि सैदपुर चौक पर से दुकान बंद कर घर गौरीपुर की ओर बाइक से चला। अज्ञात तीन बदमाशों ने नगदी, मोबाइल तथा जेवरात छीन कर फरार हो गये। उसने बताया कि वह सैदपुर में जेवर की दुकान चलाता है। प्रत्येक दिन की तरह वह रविवार की शाम काम समाप...