पटना, फरवरी 23 -- बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर शनिवार अल सुबह गौरीचक में मसाढ़ी गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस घटना में एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी मोहम्मद अकरम खान (32) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे ने गाड़ी से कूदकर भाग गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, दो ट्रकों में आग लगने से बिहटा-सरमेरा एसएच पर सात किलोमीटर तक जाम लग गया। आग से झुलसा उपचालक सलमान साह ने पुलिस को बताया कि मध्यप्रदेश से सतरा लेकर मुंगेर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बिहटा सरमेरा के रास्ते मसाढ़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में चालक अकरम खान गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक म...