मथुरा, नवम्बर 25 -- एक वृद्ध व असहाय महिला ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरीगोपाल आश्रम में बुजुर्गों के अमानवीय कृत्य किये जाने का आरोप लगाया है। आश्रम की एक महिला और पुरुष पर कानों की बाली, नकदी छीनने व पिटाई कर सुदामा कुटी के पास फेंकने का आरोप लगाया है। भारतीय गौ सेवा समिति ने महिला का दर्द जानकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सुदामा कुटी के पास रह रही महिला जिसका नाम सावित्री निवासी सतना, मध्य प्रदेश बताया गया को दस दिन पहले यहां छोड़ दिया गया था। महिला ने फफकते हुए बताया कि वह गौरीगोपाल आश्रम में अच्छे से रह रही थी। खाना-पीना सब ठीक से मिल रहा था। जो भी श्रद्धालु वहां आते थे वह कुछ रुपए देकर जाते थे इससे उसके पास 14 हजार रुपया जमा हो गया। महिला के अनुसार, ...