गौरीगंज, दिसम्बर 15 -- गौरीगंज। संवाददाता गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह ने राज्य सड़क निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और आमजन के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा। गौरीगंज डाक बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं क्षेत्र की बुनियादी संरचना को मजबूत करने, ग्रामीण व शहरी इलाकों को बेहतर ढंग से जोड़ने और विकास को गति देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उनके कुशल...