गौरीगंज, मई 23 -- अमेठी। जिला मुख्यालय गौरीगंज में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगों ने रिंग रोड बनाने की मांग किया है। इस पर सांसद किशोरीलाल शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रिंग रोड बनवाए जाने की मांग किया है। जिला मुख्यालय होने के कारण गौरीगंज में पूरे जिले के लोगों का आवागमन रहता है। जिससे जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं। सांसद केएल शर्मा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण करवाने की मांग की। जिस पर सासंद में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर गौरीगंज में रिंग रोड सड़क का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...