गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- गौरीगंज। दुर्गा पूजा समापन पर गौरीगंज नगर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जगह-जगह भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात तक डीजे कंपटीशन का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न समितियों की झांकियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जय माता दी के जयकारों के बीच सड़कों पर श्रद्धालु नाचते-गाते रहे और पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। विसर्जन यात्रा में देवी प्रतिमाओं की झांकियों ने धार्मिक और सांस्कृतिक संदेशों का प्रदर्शन किया। गौरीगंज नगर में कुल 14 झांकियों को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इन झांकियों ने आकर्षक सजावट, सुंदर प्रस्तुति और सामाजिक संदेशों से सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम में सांसद किशोरी लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने झां...