रुद्रप्रयाग, सितम्बर 24 -- बीती सांय पुलिस ने गौरीकुंड में एक नेपाली को 6.91 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। संबंधित के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन का सपना साकार करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशों पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रहा ही है। एसपी के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोके जाने के लिए जहां स्कूलों व छात्र-छात्राओं के बीच जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। बीती सांय चौकी गौरीकुंड पुलिस ने गौरीकुंड क्षेत्र में चेकिंग के दौरान युवराज बम पुत्र कृष्णा बम निवासी ग्राम फगोटी, पलाता गांव जिला कालीकोट, नेपाल से 6.91 ग्राम स्मैक बरा...