नई दिल्ली, जून 20 -- सरकार ने गौरीकुंड और हर्षिल हेलीकॉप्टर हादसे से सबक लेते हुए इनके संचालन के लिए सख्त एसओपी बनाने जा रही है। गुरुवार को सचिव उड्डयन सचिन कुर्वे की तरफ से गृह विभाग के सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में डीजीसीए, मौसम, यूकाडा, हवाई यातायात प्रबंधन, आपदा आदि विभागों के अफसर शामिल किए गए हैं। उत्तराखंड में इस यात्रा सीजन में कई हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं। पांच दिन पहले गौरीकुंड हेलीकाप्टर हादसे में सात लोगों की जान चली गई थी, जबकि इससे पहले हर्षिल हादसे में छह लोगों की जानें चली गई थी। सरकार ने अब हेलीकाॅप्टरों के संचालन के लिए सुदृढ़ तकनीकी एवं प्रशासनिक मानक संचालन प्रक्रिया बनाने का निर्णय लिया। सरकार का तर्क है कि इससे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर रोकथाम लग सकेगी। गृह सचिव की अध्यक्...