अयोध्या, मार्च 16 -- धर्मनगर, संवाददाता। देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे छह लोगों को टक्कर मार दी जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन मजदूर रुदौली तहसील क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों में मंशाराम पुत्र राम बहादुर (28 वर्ष) और रंजीत पुत्र रामरेस (32 वर्ष) शामिल हैं। दोनों रुदौली तहसील क्षेत्र के अमराई गांव के राम अधीन का पुरवा के निवासी थे। मंशाराम अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। रंजीत के चार बेटे और दो बेटियां हैं। वही तीसरा मृतक गौरियामऊ निवासी दुर्गेश रावत पुत्र भगई रावत उम्र 24 वर्ष शामिल है। यह सभी मजदूरी करके बाराबंकी निवासी एक अन्य श्रमिक के साथ अपने कमरे पर जा रहे थे। इस हादसे...