हजारीबाग, सितम्बर 22 -- बरही, प्रतिनिधि। गौरियाकरमा के धोबियाटांड़ में विधायक मनोज कुमार यादव ने फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का आयोजन प्रिन्स स्पोर्ट्स क्लब धोबियाटांड़ ने किया है। फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि खेलकूद केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सफल प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि राजन यादव, उप मुखिया संजय कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, विजय कुशवाहा, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, सागर यादव, सुरेश यादव, प्रदीप यादव प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव मनोज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोषाध्य...