हजारीबाग, अप्रैल 14 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अंबेडकर क्लब गौरियाकरमा ने समारोह का आयोजन किया था। समारोह के मुख्यअतिथि थे सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव। सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज कुमार यादव ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज यादव ने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर ही देश की प्रगति, उन्नति और समानता, सशक्तिकरण आ सकती है। बाबा साहेब ने लोगों को आत्मसम्मान के साथ जीना सिखाया है। संविधान निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण तक उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में जिला परिषद सदस्य...