हजारीबाग, मई 6 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा के रहने अर्जुन यादव की हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर जेएच 02 बीके 6539 घर के बरामदे से चोरी हो गई। अर्जुन यादव ने बरही थाना में बाइक चोरी का आवेदन दिया है। बताया कि रात 11 बजे उनका पुत्र विकास कुमार यादव बाइक को अपने घर के बरामदे में खड़ा कर घर के अंदर सो गया। सुबह पांच बजे जब सोकर उठा तो देखा बरामदे का गेट खुला हुआ है और उसकी बाइक बरामदे से गायब है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...