सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- चांदा। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा गौरा में प्रधान पद का उपचुनाव बुधवार को है। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टी गांव में पहुंची। आरओ विश्वनाथ सिंह व एआरओ अतुल कुमार वर्मा की मौजूदगी में दोपहर बाद पोलिंग पार्टी आरक्षित वाहन से भेजी गईं । गौरा ग्रामसभा में कुल 1338 मतदाता पंजीकृत हैं। गौरा ग्रामसभा में दो मतदान केंद्र है,जिसमें 47 में एक बूथ 111 जिसमें कुल मतदाता 645 है, जो जूनियर हाई स्कुल लौवा में बना है व 48 मतदान केंद्र पर बूथ 112 है जिसमे 693 मतदाता है, जो प्राथमिक विद्यालय गौरा में स्थित है। दोनों मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा पंकज गौतम व एडीओ पंचायत दीपक कुमार सचिव नीरज सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...