चम्पावत, अगस्त 28 -- लोहाघाट के बाराकोट के सिंगदा में गौरा महोत्सव की धूम मची हुई है। गौरा महोत्सव में उत्तराखंड के मशहूर गायक बीके सामंत सहित कई गायकों ने रंग जमाया। गुरुवार को सिंगदा में हुए गौरा महोत्सव में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी और भाजपा नेता सतीश पांडेय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान उत्तराखंड के मशहूर गायक बीके सामंत ने थल की बाजार आदि गाने गाकर धूम मचा दी। इधर बसंत सामंत और राकेश पनेरु ने भी उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कई गीत गाए। महोत्सव समिति अध्यक्ष संजय सामंत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शाम को गौरा गीत का गायन किया जा रहा है। यहां श्याम सिंह, गौरव सामंत, पंकज, राम सिंह, भुवन सिंह, हरीश सिंह, दीपा सामंत, बबीता सामंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...