हल्द्वानी, अगस्त 31 -- लालकुआं। कुमाऊं के पारंपरिक सातूं आठूं पर्व के अवसर पर महिलाओं ने गौरा महेश की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना के बाद उनका विवाह कराया। देर शाम दोनों प्रतिमाओं का विधि-विधान के साथ विसर्जन कराया गया। यहां संजय नगर क्षेत्र में स्थित फलहारी बाबा मंदिर के प्रांगण में पिछले 5 दिन से चल रहे सातूं आठूं पर्व के अवसर पर रविवार सुबह भगवान महेश और मां गौरा का विधि विधान के साथ विवाह कराया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...