भभुआ, जून 16 -- भगवानपुर थाने की पुलिस आधा दर्जन आरोपितों को किया गिरफ्तार सभी छह घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इलाज (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की पहाड़िया पंचायत के गौरा गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। भगवानपुर थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में राधे यादव, शिवजी यादव, अभिमन्यु यादव, रामकेश यादव, अवधेश यादव, चंदन यादव शामिल हैं। पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक-दूसरे पर मारपीट करने करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने आवेद...