गाजीपुर, नवम्बर 18 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गौरा गांव में मंगलवार को एक घर से दस फीट लंबी दो किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आधा दर्जन सदस्यीय टीम को दोनों किंग कोबरा को काबू में करने में करीब दो घंटे का समय लगा। रेस्क्यू के बाद इन्हें दो अलग-अलग डिब्बों में सुरक्षित रूप से बंद किया गया। वन विभाग की टीम ने दोनों किंग कोबरों को ताड़ीघाट नदी किनारे सुरक्षित छोड़ दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी जेएसपी वर्मा ने बताया कि किंग कोबरा अत्यंत जहरीले होते हैं और इनके काटने के आधे घंटे के भीतर इलाज न मिलने पर मौत तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि ये अपने शिकार की तलाश में जंगल से भटककर आबादी में आ जाते हैं। किंग कोबरा की उम्र लगभग दस वर्ष होती है और बिना रुके एक घंटे में 19-20 किमी...