प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य की ओर से सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। औचक निरीक्षण में इन कार्यकत्रियों के केंद्र पर ताला लटकता मिला था और आसपास वाले ग्रामीणों ने बताया था कि केंद्र कभी कभार ही खुलता है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशालय से आंगनबाड़ी केंद्र और उनकी गतिविधियों की हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य की ओर से सीडीपीओ मानधाता अंशिका गुप्ता, बिहार ब्लॉक के सीडीपीओ कौशल कुमार के साथ गौरा विकास खंड के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। ब्लॉक के कुल 181 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष अफसरों की ओर से 95 केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें से ...