जौनपुर, जुलाई 13 -- गौराबादशाहपुर,हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा से रविवार को कांवरियों का पहला जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवधर (झारखंड) के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया। डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने कस्बे में जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा। कई संस्था और समाजसेवियों ने जगह जगह कांवरियों को जलपान भी कराया। बाबा धाम जाने वाले इस जत्थे में हरिशंकर बाबा, राजमणि, सोमजीत गुप्त, शंकर मोदनवाल, रक्कू गुप्त, विनोद गौतम, गोवर्धन, नीरज सेठ, राजू प्रजापति, पिंटू साहू अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...