जौनपुर, जून 24 -- गौराबादशाहपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जिसको लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोर घरों के साथ पंचायत भवन और विद्यालयों को निशाना बना रहे हैं। इलाके में हुई एक भी चोरी का खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पायी। जिससे चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ता चोरों ने कस्बा के बंजारेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, गौरा डिहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय और कन्या जूनियर हाईस्कूल से एमडीएम के बर्तन, खेल सामग्री, खाद्यान्न और शौचालय में लगे दरवाजा तक उखाड़ ले गये थे। अभी बीते 15 मई की रात चोर धर्मापुर ब्लाक के गजना स्थित पंचायत भवन से कंप्यूटर, प्रिंटर, इंवर्टर और बैट्रा तक उठा ले गये थे। प्रधान प्रतिनिधि आशीष यादव का कहना है कि चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं...