देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता सामाजिक संस्था शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति चिपको आंदोलन की प्रेरणास्रोत गौरादेवी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 100 आयोजन प्रदेश भर में करेगी। एकता विहार में हुई एक बैठक में समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस चंद्रा ने बताया कि शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति उनकी संस्था 2007 से प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाती आ रही है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 41 विभूतियों को संस्था अभी तक सम्मानित कर चुकी है। इस वर्ष भी कई आयोजन हो चुके हैं। जो श्रृंखलाबद्ध रुप से जारी हैं। इनमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, गीत, नृत्य आदि शामिल हैं। सभी कार्यक्रम पर्यावरण सम्बंधी जन जागरुकता पर होंगे। बैठक में गति संस्था के नीरज उनियाल, अभ्यांश चंद्रा, आदित्य नय्यर...