हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- कोटाबाग। कोटाबाग बीआरसी में सोमवार को मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग अंशुल बिष्ट के मार्गदर्शन में हुई प्रतियोगिता में 6 न्याय पंचायतों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनतीगांव के छात्रों का दबदबा रहा। स्पेलिंग जीनियस में पहला स्थान स्कूल के गौरांश, दूसरा स्थान यशस्वी बुढलाकोटी और तृतीय स्थान नम्रता कुमटिया ने प्राप्त किया। इसी तरह मैथ्स विजार्ड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव के छात्र चित्रांश नंदा ने प्रथम और लक्षिता जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ममता गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...